बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर ही मतदान करने की जताई सहमति


कर्नलगंज, गोण्डा। निर्वाचन आयोग द्वारा अनोखी पहल के तहत इस बार अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की व्यवस्था की गई है। लेकिन वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओ में से मात्र एक प्रतिशत से कुछ अधिक मतदाताओं ने घर बैठे वोट देने के लिये फार्म 12 डी पर विकल्प भरा है। शेष मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर वोट डालने की सहमति जताई है। यह जानकारी उपजिलाधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी हीरालाल ने दी है। उन्होंने बताया कि कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के विधानसभा कर्नलगंज व कटरा बाजार में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 18,878 है। जिसमें से मात्र 220 मतदाताओं ने घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान करने की सहमति दी है। सरकारी आंकड़े के अनुसार कर्नलगंज विधानसभा में 5,717 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग हैं। वहीं 2574 दिव्यांग मतदाता है। जिनकी कुल संख्या 8291 होती है, इनमें से बुजुर्ग मतदाताओं में मात्र 106 मतदाता व 17 दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान करने की इच्छा जताई है। वहीं कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में 6,371 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वहीं 4216 दिव्यांग मतदाता हैं। जिनकी कुल संख्या 10,587 है। इनमें से बुजुर्ग व दिव्यांग मिलाकर मात्र 97 मतदाताओं ने घर बैठे मतपत्र से वोट डालने की सहमति जताई है। बाकी 18, 658 मतदाताओं ने अपने विकल्पों में मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की इच्छा जाहिर की है। विकल्प देने वाले मतदाताओं का मतदान कराने के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.