भाजपा छोड़ सपा में आए अमरनाथ मौर्या को किया बोल्ड
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष डॉ. ऋचा सिंह के खिलाफ भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को दंगल में उतारा
उत्तर प्रदेश को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों मे घमासान होने लगा है l भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए अमरनाथ मौर्या का प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा में रन आउट हुए है l डॉ. ऋचा सिंह पर समाजवादी पार्टी हाईकमान ने भरोसा किया है l
डॉ. ऋचा सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष रही हैं l उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ही पीएचडी किया है l वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में डॉ. ऋचा सिंह ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को कड़ी टक्कर दी थी l डॉ. ऋचा सिंह जनता के बीच हर मुद्दे पर सत्ता में न होने के बाद भी खड़ी रही l उन्होंने पिछले 5 सालों से प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में पहलवान की तरह विधानसभा चुनाव हारने और सत्ता में समाजवादी पार्टी के न होने के बावजूद जनहित के मुद्दों पर खड़ी रही l समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. ऋचा सिंह ही प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थनाथ सिंह को टक्कर देंगी। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है l डॉ. ऋचा सिंह का क्षेत्र में जबरदस्त प्रभाव है।