मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का उत्तर प्रदेश के चुनाव में जलवा


बुंदेलखंड में भाजपा के बने चुनाव प्रभारी, मध्य प्रदेश में छठवीं बार विधायक, तीसरी बार कैबिनेट मंत्री, जबरदस्त जनाधार एवं प्रभाव

बुंदेलखंड एवं चंबल में प्रभावशाली व्यक्तित्व, दतिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का सबसे खास चेहरा हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में उन्हें बुंदेलखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है l डबरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक और दतिया विधानसभा क्षेत्र से तीन बार रहे लगातार छठवीं बार विधायक हैं l मध्य प्रदेश में इसके पहले रही भाजपा सरकार के दौरान वे जनसंपर्क मंत्री रहे थे। नरोत्तम मिश्रा के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1977 में हुई जब वे पहली बार ग्वालियर में छात्र संघ के सचिव बने। 1990 में वे पहली बार विधायक बने और 1998 में उन्हें उत्कृष्ट विधायक का सम्मान भी मिला। 

इस दौरान वे भाजपा विधायक दल के सचेतक और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य भी रहे। 2003 में सरकार में वे विधि एवं विधायी कार्य, संसदीय कार्य, सहकारिता, स्कूल शिक्षा मंत्री, नगरीय शासन एवं विकास में अलग अलग समय पर मंत्री रहे। इस दौरान उन्हें उत्कृष्ट मंत्री का पुरस्कार भी मिला।

इसके बाद 2008 में बनी सरकार में वे लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, संसदीय कार्य, विधि और विधायी कार्य, आवास और पर्यावरण मंत्री रहे। 2013 में फिर वे लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, ससंदीय कार्य, जल संसधान और जनसंपर्क मंत्री रहे। वर्ष 2018 में दतिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खासम खास डॉ. नरोत्तम मिश्रा की राष्ट्रीय राजनीति में अहम् भूमिका है l मध्य प्रदेश शासन में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी मिली है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.