सहारनपुर/चिलकाना क्षेत्र के ग्राम सड़क कातला में घटी घटना नवविवाहिता सहारनपुर के जिला चिकित्सालय सेठ बलदेवदास बाजोरिया के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है।
आपको बता दें कि जिला सहारनपुर के कस्बा चिलकाना मोहल्ला हामिद हसन निवासी अहकाम पुत्र वकील अहमद ने बताया कि मेरी बहन शबनूर की शादी मुस्लिम रीति रिवाज अनुसार दिनांक 7/11/ 2021 मैं नदीम पुत्र रिजवान निवासी ग्राम सड़क काकिला थाना चिलकाना जिला सहारनपुर के साथ की गई थी हमने हैसियत से बढ़-चढ़कर जरूरत के सामानों के साथ साथ नया मॉडल मारुति ऑल्टो कार भी दी थी शादी के दो-तीन दिन बाद ही मेरी बहन शबनूर के पति नदीम, ससुर रिजवान, सास नईमा, ननंद नगमा, ननंद निशांत, रुबीना व रुबीना के पति शमशाद निवासी सड़क कातला ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने के ताने देने लगे वह मेरी बहन को कहने लगे कि अपने मायके से क्रेटा कार वह 500000 रुपया लेकर आओ तुम्हारे बाप भाइयों ने हमारी बिरादरी में नाक कटवा दी है जिस पर मेरी बहन शबनूर ने अपने ससुराल पक्ष को समझाया कि मेरे बाप वह भाइयों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया है मेरे बाप और भाइयों की और दहेज देने की हैसियत नहीं है जिसके चलते प्रत्येक दिन मेरी बहन सबनूर का उत्पीड़न किया जा रहा था दिनांक 3 फरवरी 2022 शाम लगभग 6:00 बजे नदीम, रिजवान, नाइन, नगमा, निशात,रुबीना, समझने गंदी गंदी गालियां देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया और मेरी बहन को कहा कि तुम अपने बाप भाइयों से दहेज लेकर आओ जिसकी सूचना फोन से शबनूर ने हमें दी जिस पर हम ने शबनूर को कहा कि हाल समय मौसम बूंदाबांदी का हो रहा है सुबह आकर बात करेंगे।
रात्रि में ही ससुराल पक्ष वालों ने मेरी बहन शबनूर को जान से मारने की नियत से जबरदस्ती जहर दिया है जिसकी हालात बड़ी गंभीर है जोकि सहारनपुर जिला चिकित्सालय सेठ बलदेवदास बाजोरिया के इमरजेंसी वार्ड में है।
जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वह नारी शक्ति करण में जुटी है वही दहेज के भेड़ियों ने लेनी चाहिए एक बेटी की जान।