भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष ने भाजपा से दिया इस्तीफा


स्थानीय विधायक शुक्ला पर लगाया मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने व कार्यकर्ताओ की अनदेखी का आरोप

रुद्रपुर/किच्छा। भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की एक समुदाय को टिप्पणी करना व अनदेखी कही न कही भारी पड़ती नजर आ रही है। आज इसी से क्षुब्ध होकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष गफ्फार खान ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया तथा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया। ऊधम सिंह नगर में रुद्रपुर विधानसभा सभा हो या फिर किच्छा विधानसभा यहाँ कही कार्यकर्ताओ में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है तथा पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा इस्तीफा दिया जा रहा है। आज इसी क्रम में किच्छा विधानसभा के स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला ने मुस्लिम समुदाय को गोल टोपी को लेकर बयान दिया था जिससे मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था तथा लोगो का भी आरोप था कि चुनाव के समय ही हिन्दू मुस्लिम नजर आता है तथा एक ही समुदाय को टारगेट किया जा रहा है तथा कार्यकर्ताओ में नाराजगी देखने को मिल रही है। आज नाराज़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष गफ्फार खान,मण्डल अध्यक्ष बाबुद्दीन कुरेशी,महामंत्री इमरान कुरैशी समेत अन्य पदाधिकारी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। साथ जिला अध्यक्ष खान ने अपना इस्तफी प्रदेष अध्यक्ष को भेज दिया है। आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही थी तथा एक समुदाय को लेकर अनर्गल टिप्पणी की जा रही थी जिसकी ऊपर शिकायत करने के बाद भी नही सुनी तथा आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कुल मिलाकर भाजपा के लगातार परेशनी का सबब बना हुआ है ऐसे में कैसे भाजपा की नाव पार लगेगी। वही कही न कही किच्छा विधायक की लगातार मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है। विगत दिवस किच्छा विधायक के करीबी रहे गुलशन सिंधी ने भी पार्टी को बाय बाय कर कांगेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कुल मिलाकर स्थानीय विधायक शुक्ला की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.