डीसीएम चालक ने ही गढ़ी थी माल से भरी डीसीएम लूट की कहानी
0
2/04/2022 08:00:00 pm
हरदोई डीसीएम चालक ने ही गढ़ी थी माल से भरी डीसीएम लूट की कहानी, गिरफ्तार। 50 लाख के माल समेत डीसीएम लूट की दी थी जानकारी। खुद को नशीला पदार्थ खाकर माल से भरी डीसीएम लूटने की जानकारी दी थी। पुलिस ने सर्विलांस स्वाट व एसओजी की मदद से किया खुलासा। माल सहित डीसीएम माधौगंज थाना क्षेत्र से की बरामद। आरोपी डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। बघौली थाना इलाके में 2 फरवरी को कथित डीसीएम लूट की हुई थी घटना।
Tags