गोण्डा । एक समय ऐसा था कि जिस पार्टी के टिकट के लिये नेताओं को लखनऊ दिल्ली के कई चक्कर लगाने पड़ते थे उसी पार्टी के टिकट की स्थिति बहुत विकट हो गयी है। मालूम हो कि कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जिले में घोषित तीन उम्मीदवारों के नामों में फ़ेरबदल करते हुए नए चेहरों पर दांव आजमाया जा रहा है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र गौरा में पहले पार्टी द्वारा सत्येन्द्र धर दूबे को प्रत्याशी बनाया गया था वहीं अब उनके स्थान पर सपा के बागी पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है ।
तो वहीं मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व घोषित उम्मीदवार व खाँटी कांग्रेसी कमला सिसौदिया का टिकट काटकर अब उनके जगह पर सन्तोष कुमारी तथा विधानसभा क्षेत्र तरबगंज में पूर्व घोषित प्रत्याशी सविता पाण्डेय के अचानक भाजपा में शामिल हो जाने पर उनकी जगह कांग्रेस नेता निशान्त सिंह की पत्नी को टिकट देकर उन्हें चुनाव लड़ने के लिये अधिकृत किया है।