फिल्म स्माइल हार्ट के कलाकारों का ऑडिशन आज


दतिया /दतिया और उसके आसपास की लोकेशन पर बनने जा रही फिल्म इस्माइल हार्ट के कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन आज रविवार दिनांक 6 फरवरी 2022 को स्थान तरन तारन मार्ग सिजरिया की बगिया में दोपहर 12:00 बजे से रखा गया है जो भी युवक-युवती फिल्म में काम करना चाहते हैं सिजरिया की बगिया  योगा भवन पर पहुंचकर अपना ऑडिशन दे सकते हैं ऑडिशन बिल्कुल निशुल्क रहेगा यह बात फिल्म के डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने प्रेस मीडिया के माध्यम दी उन्होंने बताया कि शीघ्र ही 10 दिन के अंदर शूटिंग प्रारंभ होगी जिसमें बॉलीवुड के कलाकार राहुल राय एवं कई अन्य कलाकार फिल्म में काम करेंगे और हमारे क्षेत्र के कलाकारों को उनकी टैलेंट के अनुसार फिल्म में काम दिया जाएगा अतः समय पर पहुंचकर अपने टैलेंट का परिचय दें और फिल्म में काम करने का मौका पाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.