363 क्रिटिकल बूथों पर तैनात किये गये माइक्रो ऑब्जर्वर
गोण्डा । जिले में आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सातों विधानसभाओं के सामान्य प्रेक्षकों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी में 2918 बूथों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) वीवीपैट तथा 363 क्रिटिकल बूथों के लिए माइक्रो आॅब्जवर्स का द्वितीय रेंडमाइजेशन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार प्रजापति द्वारा किया गया।
रेंडमाइजेशन में रिजर्व ईवीएम सहित विधानसभा 295-मेहनौन के 452 बूथों के सापेक्ष 558, 296-गोंडा के 429 बूथों के सापेक्ष 558, 297-कटरा बाजार 458 बूथों के सापेक्ष 596, 298-कर्नलगंज के 391 बूथों के सापेक्ष 509, 299-तरबगंज के 429 बूथों के सापेक्ष 549, 300-मनकापुर के 386 बूथों के सापेक्ष 500 तथा 301-गौरा के 379 बूथों के सापेक्ष 493 ईवीएम सहित कुल 3793 ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि रिजर्व ईवीएम का उपयोग किसी भी बूथ पर ईवीएम, वीवी पैट आदि खराब होने की दशा में किया जाएगा, इसलिए बूथों के सापेक्ष 30 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी बूथ पर ईवीएम, वीवीपैट के खराब होने की सूचना मिलेगी तो 15 से 20 मिनट के अन्दर उसे रिप्लेस कर दिया जाएगा। न्यूनतम समय में खराब ईवीएम या वीवीपैट को बदला जा सके इसके लिए सभी सेक्टर, जोनल व मास्टर ट्रेनर्स को मतदान के दिन ईवीएम व वीवीपैट से लैस रहकर उनके सेक्टर या जोन में भ्रमणशील रखा जाएगा ताकि सूचना मिलने पर तत्काल बदलने का काम कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चूंकि सातों विधानसभाओं के उम्मीदवार फाइनल हो चुके हैं, इसलिए उसी के अनुसार विधानसभावार ईवीएम का रेंडमाइजेशन मा0 प्रेक्षकों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा गोण्डा में नोटा सहित 16, मेहनौन में 12, कटरा बाजार में 13, करनैलगंज में 11, तरबगंज में 11, मनकापुर में 11, मनकापुर में 11 तथा गौरा में 12 प्रत्याशी हैं। माइक्रो आब्जवर्स के रेंडमाइजेशन में जनपद के चिन्हित 363 क्रिटिकल बूथों के लिए माइक्रो आॅब्जवर्स का रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्रिटिकल बूथों पर विशेष निगरानी के लिए माइक्रो आॅब्जवर्स तैनात किए जा रहे हैं जिससे निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान कार्य सम्पन्न कराया जा सके।
इस दौरान एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उज्जवल कुमार सहित विधानसभा 295-मेहनौन के प्रेक्षक डा0 सी0आर0 प्रसन्ना, 296-गोंडा के प्रेक्षक टी0पी0 राजेश, 297-कटरा बाजार के प्रेक्षक सुभाष चन्द्र मजूमदार, 298-कर्नलगंज के प्रेक्षक श्री डी0डी0 पन्धारपते, 299-तरबगंज के प्रेक्षक जे0एम0 पठानिया, 300-मनकापुर के प्रेक्षक के0एस0 वासवा, 301-गौरा के प्रेक्षक मनोज कुमार, प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीआरओ जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश दूबे सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।