ये इतनी ठंड का सड़क के किनारे सामना कर मौत से जूझ रही रही है कहाँ की है,कहां से आई है इसका क्या नाम है, इस संवाददाता द्वारा पूछने पर नाम तक नही बता रही है,सिर्फ ये बता रही है कि मेरा इस दुनिया में कोई नही हैं।
शासन, प्रसाशन, मानव समाज ,सामाजिक संगठन कोई मेरी सुध नही ले रहा है,सब चुनाव में लगें हैं,ये बेसहारा वृद्ध महिला ठंड में खुले में दम तोड़ रही,ये एक चिंता का विषय है।