गोंडा में तीसरे दिन हुआ एक नामांकन,सीताराम ने भरा पर्चा
0
2/04/2022 04:20:00 pm
गोण्डा । जिले में नामांकन के तीसरे दिन एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया वहीं राजनीतिक दलों द्वारा 50 नामांकन पत्र लिऐ गए। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन एक नामांकन हुआ तथा प्रत्याशियों ने 50 नामांकन पत्र प्राप्त किए। जिसमें विधान सभा सदर में कुल 08 सेट जिसमें निर्दल 4, सपा 04, विधानसभा कटरा बाजार हेतु कुल सात सेट जिसमें 04 सपा, 03 निर्दलीय, विधानसभा कर्नलगंज हेतु कुल 09 सेट जिसमें कांग्रेस 03, बसपा 01, निर्दल 03 तथा सपा 02, विधानसभा तरबगंज हेतु कुल 10 सेट जिसमें 06 निर्दल तथा सपा 04, विधानसभा गौरा हेतु कुल 12 सेट जिसमें निर्दल 11 व कांग्रेस 01, विधानसभा मेहनौन के लिए कुल 02 सेट जिसमें निर्दल प्रत्याशी द्वारा 02 सेट नामांकन पत्र सहित कुल 50 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि अब तक सातों विधानसभाओं को मिलाकर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अब तक कुल 142 सेट नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं।वहीं नामांकन के तीसरे दिन विधानसभा मेहनौन से भारतीय सुभाष सेना से प्रत्याशी सीताराम पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम दिनारा बनकसिया शिवरतन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
Tags