उन्नाव। 2022 को सकुशल संपन्न कराने तथा शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के अपर पुलिस अधीक्षक और CO नगर द्वारा थाना कोतवाली सदर परिसर में थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले नगर/ग्रामीण क्षेत्रों के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की बैठक की गई जिसमें बताया गया की सभी लोग अपना सत प्रतिशत वोटिंग करें और चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए जो जो आदेश दिया गया है।
प्रशासन की तरफ से उसका पालन किया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी लोग अपने मत अधिकार का प्रयोग करे और सत प्रतिशत मतदान करें, और चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए जो भी आदेश सरकार और प्रशासन की तरफ से बताये गए है उसका पालन करे। किया न करना चाहिए किया करना चाहिए इस बिंदुओं को भी बताया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति अगर चुनाव में खलल डालता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 23 फरवरी चुनाव के दिन सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बताया की इस पूरे चुनाव की तैयारी की जा रही है, चुनाव को शांति पूर्वक निष्पक्ष तरीके से कराया जायेगा