अमन शान्ति समिति ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान

पहले करें मतदान, फिर करे जलपान:इमरान कुरैशी


लखनऊ।लखनऊ वासियों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रदेश की चर्चित सामाजिक संस्था अमन शांति समिति ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मतदान जागरूकता अभियान के तहत पुराने लखनऊ के टूरिया गंज चौराहे से हैदरगंज चौराहे तक दुकानदारों ठेले वालों ई-रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों के साथ साथ समस्त क्षेत्र वासियों को पंपलेट देकर ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने की अपील की। अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी के साथ अमन शांति समिति की पूरी टीम ने मिलकर क्षेत्रवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी, एवं अमन शांति समिति की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष फरहा रिज़वी, उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, फुरकान कुरैशी, इसराइल कुरैशी, महामंत्री आज़ाद हफीज़, वरिष्ठ सलाहकार शेख सईद हुसैन , मोहम्मद रिज़वान, मंत्री ऋतुराज रस्तोगी, कुतुबुद्दीन कुरेशी, सुनील धवन, दिनेश कश्यप, ख़लीक़ सिद्दीक़ी,अनीस अहमद,मो,शारिक, मोहम्मद सलमान, गुफरान, रेहान, मो.अनस, चांद कुरैशी,ने मिलकर क्षेत्रवासियों के साथ मतदान शपथ पत्र को पढ़कर मतदान करने की शपथ ग्रहण ली।अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया हमारा उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा देश प्रदेश और शहर की जनता को मतदान करने के लिए जागरूक करना है।जनता किसी को भी मत करे यह उसका अपना अधिकार है।मगर मतदान ज़रूर करे, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान, फिर जलपान, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, अपने अधिकार का प्रयोग करें ज़्यादा से ज़्यादा वोट करें, मतदान के लिए खुद जागरूक हों और अपने परिवार एवं समाज को भी मतदान के लिए जागरुक करें। इन्हीं नारों के साथ अमन शांति समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मतदान के लिए क्षेत्रवासियों को जागरूक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.