सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर लिया नशा मुक्त भारत संकल्प... ज्योति बाबा


कानपुर/फतेहपुर। शहीदी दिवस के परिप्रेक्ष्य में सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर नशा मुक्त भारत का संकल्प शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए सभी भारतीयों को लेना राष्ट्रीय धर्म बनाना होगा उपरोक्त बात नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत बापू की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाए जा रहे शहीदी दिवस के परिपेक्ष्य में मालवा ब्लॉक फतेहपुर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व आंदोलन के ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि बापू के आदर्शो में सत्य के प्रति प्रेम हो सुंदरता को खोजने की ललक और बुराई से दूर रहने की सदिच्छा होना चाहिए जब हम अपने लोगों पर राज करने की मंशा से दौलत बटोरने के इरादे से सत्ता की छीना झपटी करते हैं या जीवन को अधिक दुखद बनाने के लिए सत्ता चाहते हैं तो इसका मतलब हमने मानव जीवन और सभ्यता की गरिमा खो दी है ज्योति बाबा ने आगे कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हम भूखे नंगे पिछड़े व दलितों के हक की आवाज बनकर बीमारी और गंदगी और नशा से मुक्ति दिलाने का संकल्प लें मानवाधिकार बादी गीता पाल व प्रदेश संयोजिका अंजू सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश काल से परे ईश्वरी सत्य के सिद्धांतों का प्रतिपादन किया और बताया कि अपने पास खड़े मनुष्य से प्रेम करना ही वह एकमात्र रास्ता है सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम का संयोजन ज्ञान प्रकाश तिवारी व धन्यवाद सुशील बाजपेई ने दिया,इस मौके पर प्रियंका बाजपेई,आकांक्षा अवस्थी, शिव किशोर,प्रेम शंकर बाजपेई इत्यादि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.