आलापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ सकते हैं भाजपा अनुसूचित मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक कनौजिया
2012 से ही भाजपा से टिकट के लिए प्रयासरत थे अभिषेक कनौजिया
आलापुर से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से है नाराज
अंबेडकर नगर अनुशासन के लिए अपनी पहचान बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन तार-तार होने लगा है भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची मे नामों का ऐलान होते ही अंबेडकर नगर जिले में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं । जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रजनीश सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं अब जलालपुर के बाद आलापुर सुरक्षित क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र में भी बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक कनौजिया टिकट नहीं मिलने से इस कदर नाराज हैं। कि उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है ।भारतीय जनता पार्टी ने जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष राय एवं आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक त्रिवेणी राम को अपना सातवीं बार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है ।भाजपा नेता अभिषेक कनौजिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्याशी चयन में सर्वे रिपोर्ट एवं जातीय समीकरण की भी अनदेखी की गई है । साथ ही साथ परिवारवाद को भी बढ़ावा देने के आरोप पार्टी पर लग रहे हैं । भाजपा नेता अभिषेक कनौजिया का कहना है कि पूर्व विधायक त्रिवेणी राम को टिकट देना मतलब आलापुर सीट गवाना ही है । भाजपा नेता अभिषेक कनौजिया के मुताबिक वर्ष 2012 में उनकी आयु कम होने के कारण उनके नाम का एलान नहीं हो पाया था वर्ष 2017 एवं इस बार के भी चुनाव के लिए उनका नाम सूची में शामिल था लेकिन सर्वे रिपोर्ट एवं फीडबैक आदि को दरकिनार कर पूर्व विधायक को टिकट दे दिया गया जो कार्यकर्ताओं की इच्छा के विपरीत है । अभिषेक कनौजिया के मुताबिक कार्यकर्ता उनकी सर्व समाज में मजबूत पकड़ व पैठ होने के कारण उन पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं । लिहाजा निर्दल ही चुनाव मैदान में उतर सकते हैं ।