वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी


थाना नागल प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी

थाना नागल पुलिस के हत्थे चढा एक शातिर शराब तस्कर,कब्जे से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब, 500 लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण हुए बरामद

सहारनपुर/एक के बाद एक नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने वाले थाना नागल प्रभारी बीनू सिंह चौधरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक बार फिर एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में कच्ची शराब,लाहन एवम शराब बनाने के उपकरणों के साथ धर दबोचा।आपको बता दें,कि इस वक्त एसएसपी सहारनपुर के सख्त निर्देशो पर जनपद पुलिस नशा कारोबारियों पर भारी पड़ रही है।एसएसपी सहारनपुर के इन्हीं आदेशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए 

थाना नागल प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व मे थाना नागल के उप-निरीक्षक संजय गिरी द्वारा‌ अपने सहयोगी दल के सहयोग से कल शाम लगभग छह बजे जंगल ग्राम गढी ताजपुर से एक शराब तस्कर छोटा पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम गढी (ताजपुर)को भारी मात्रा मे कच्ची शराब की कसीदगी करते समय 110 लीटर कच्ची शराब एवम 500 लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण( दो प्लास्टिक की 50-50 लीटर की नीली कैन , गैस सिलेन्डर छोटा,चूल्हा,पाईप , पतीला आदि सहित गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त से भारी मात्रा मे कच्ची शराब की कसीदगी करने के बारे मे  पूछताछ की गयी तो अभियुक्त छोटा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये कच्ची शराब निकालकर इकटठा कर रहा था ताकि चुनाव के समय अधिक दामो पर ब्रिकी कर अधिक लाभ कमा सकू।जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.