घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम अचानक हुई लापता


कानपुर:- बर्रा थाना क्षेत्र के रविदास पुरम में रहने वाले राम प्रकाश की बेटी सोनी खिचड़ी के त्यौहार में अपने मायके घूमने आई थी जो मंगलवार दोपहर लगभग 12:00 बजे पड़ोस के मायापुरम में रहने वाले भाई सोनू कठेरिया से मिलने अपनी 3 साल की बेटी पंखू व डेढ साल की परी को लेकर अपने साथ गई थी जहां घर के बाहर खेलते वक्त दोपहर तकरीबन 2:30 बजे बच्ची पंखू अचानक वहां से गायब हो गई घर वापस जाने के लिए जब मां सोनी ने अपनी बेटी को आवाज लगाकर बुलाया तो बच्ची का कोई जवाब ना मिला और उसे ढूंढा तो उसका कुछ पता नहीं चला। 

जिसके बाद मां सोनी और उसके मामा सोनू ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीर ने बताया की घर के सामने बह रही पांडू नहर में उसने किसी को डूबते हुए देखा था जिसके बाद परिवार समेत आस पड़ोस के लोगों ने भी बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया जिसे ढूंढने के लिए कुछ लोगों ने नदी के अंदर डुबकी लगाकर उसे ढूंढा तो कुछ ने नदी के बगल-बगल चलकर उसे काफी दूर तक ढूंढा लेकिन बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चला घर से करीब 300 मीटर दूर बच्ची के एक पाव की चप्पल नहर में तैरती मिली जिसे घर वालों ने पहचान कर बताया कि यह चप्पल बेटी पंखू की ही है जिसके बाद घर में कोहराम सा छा गया।

बच्ची को काफी प्रयासों के ढूंढने के बाद भी बच्ची के ना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिनकी सूचना पाकर घटनाक्रम में पहुंचे बर्रा थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा संग खाने की पुलिस फोर्स जहां उन्होंने मामले की पूछताछ कर बच्ची को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.