थाना सरसावा पुलिस द्वारा 2 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 424 किलो 300 ग्राम, 25 लाख का डोडा पोस्त एक मिक्सर ग्राइंडर सहित बरामद


एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी

बाप-रे-बाप डोडा पोस्त की इतनी बड़ी खेप,सरसावा पुलिस के लगी हाथ

कामयाब पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया 25 हजार का नकद इनाम

सहारनपुर/थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक छापेमारी के दौरान आज डोडा पोस्त का एक बड़ा जखीरा बरामद कर यह साबित कर दिया,कि पुलिस वाकई जनपद सहारनपुर को नशा मुक्त करना चाहती है।पुलिस टीम ने शातिर नशा कारोबारी मुरसलीन से 25 लाख रूपए की किमत 424 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त के बोरे बरामद किए हैं और यही नहीं मोके से पुलिस टीम को एक मिक्सर ग्राइंडर भी मिला।जबकि इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर द्वारा कामयाब पुलिस टीम को 25 हजार का नकद इनाम भी दिया गया।बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के कड़े निर्देश पर नशा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस की लगातार इसी कार्यवाही के चलते थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उप-निरीक्षक नरेश कुमार भाटी अपने सहयोगी दल के सहयोग से आज दोपहर 12.20 पर बाबा वाला जी वैष्णो ढाबे के पास ग्राम जलालपुर से 2 शातिर नशा तस्करो मुरसलीन पुत्र जाहिद निवासी ग्राम शहाजहांपुर तथा गोविन्द पुत्र जसवीर निवासी ग्राम बाकर वाला थाना नकुड को 424 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त साबुत फूल-चूर्ण व 1 मिक्सर ग्राईन्डर लोहे वाली के साथ गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि यदी आप इस डोडा पोस्त की किमत जानेंगे,तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।25 लाख कीमत वाले इस डोडा पोस्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को स्वम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ही नकद इनाम देकर इस टीम का सम्मान तो किया ही और साथ ही मनोबल भी बढ़ाया।इस कामयाब पुलिस टीम में उप-निरीक्षक नरेश भाटी के अलावा उप-निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, हेड-कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार,रोहित कुमार,सरल प्रताप,शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.