कर्नलगंज से रंजीत गोस्वामी व विशाल समेत जिले में 28 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
0
2/08/2022 10:37:00 am
गोण्डा । विधानसभा चुनाव के नामांकन के सातवें दिन जनपद में कर्नलगंज से रंजीत गोस्वामी व विशाल समेत जिले में 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन दाखिल करने वालों में सपा से नन्दिता शुक्ला, बसपा से शिवकुमार, आम आदमी पार्टी से राजेश तिवारी, कांग्रेसी कुतुबुद्दीन खां, जन अधिकार पार्टी से दीप नारायण, निर्दल से ओमप्रकाश, अविनाश, अब्दुल नईम, राजेश ने नामांकन किया। सदर से निर्दलीय संदीप शुक्ला, सुन्दरी पाण्डेय, सूर्यमणि व राजिया बानो, विधानसभा कर्नलगंज से बसपा से रंजीत गोस्वामी,आम आदमी पार्टी से विशाल सिंह निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश व नन्द कुमार उर्फ मगन कुमार सिंह ने नामांकन किया। विधानसभा तरबगंज से सपा प्रत्याशी राम भजन चौबे, बसपा से लाल जी व निर्दलीय प्रत्याशी संदीप कुमार एवं ओमप्रकाश ने, विधानसभा गौरा से कांग्रेस पार्टी से सत्येन्द्र धर दूबे, सपा से संजय विद्यार्थी, आप से संजय कुमार, बसपा से निगार खात्मा, शिवसेना से विजय प्रकाश, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से श्याम नारायण ने नामांकन किया। वहीं नामांकन के सातवें दिन सोमवार को भी पर्चे लिए गए जिसमें मेहनौन से 05 जिसमें सपा 04 व निर्दल 01, गौरा से 03 जिसमें सपा से 01 तथा निर्दल 02 व कटरा से 07 पर्चे निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा खरीदे गए।
Tags