कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा नारायनपुर मांझा में वसुंधरा फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद कनौजिया द्वारा अपने तमाम साथियों के साथ बुधवार 23 फरवरी को राष्ट्र संत स्वच्छता के जनक एवं शिक्षा क्रांति दूत महामना संत श्री गाडगे जी महाराज का 146 वां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जहां उपस्थित सभी बुद्धिजीवी लोगों ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में संस्था के हरिहर प्रसाद कनौजिया, नीरज दिवाकर संरक्षक, राममिलन मास्टर, सत्यम कनौजिया,अमित, दुर्गेश कुमार, तिलक राम कनौजिया और अनेकों महानुभावों ने संत गाडगे को पुष्प अर्पित कर शत् शत् नमन किया।