वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर बदमाशों की धर-पकड़ जारी


आज दोपहर थाना नागल प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम का बदमाशों से हुआ आमना-सामना, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा झबरेडा रोड

थाना नागल पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान शातिर चोर गिरोह के 5 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 3 लाख रूपये से ज्यादा का चोरी का माल बरामद

सहारनपुर:- आज दोपहर झबरेडा रोड स्थित ग्राम नन्दन पुर चौराहे पर एक चैकिंग के थाना नागल पुलिस एवम शातिर चोर गिरोह के सदस्यो का हुआ आमना-सामना

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा झबरेडा रोड,लगभग आधा घंटा पुलिस एवम चोरों के बीच चली जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए पांच शातिर चोरों को लाखों के माल के साथ किया गिरफ्तार।आपको बता दें,कि थाना नागल प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व में एक पुलिस टीम एसआई इन्द्रजीत सिंह,धीरज कुमार,अपनी सहयोगी पुलिस टीम के साथ यहां गांव नन्दनपुर रोड पर आज दोपहर लगभग 2 बजे चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहे बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही वहां से भागने का प्रयास किया,भागते चोरों को देख पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी और जैसे ही पुलिस टीम ने भागते चोरों को रूकने का इशारा किया,तो इस चोर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस टीम पर फायर झोंकने शुरू कर दिए, लेकिन साहसिक पुलिस दल ने अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए इस चोर गिरोह की चारों और से घेराबंदी कर पांच बदमाशों को गिरफतार कर लिया।आपको बता दें,कि इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ जारी है।इसी धर-पकड़ के चलते वाहनो की चैकिग के दौरान थाना नागल पुलिस ने आज दोपहर लगभग 14.00 बजे सीडकी झबरेडा रोड पर ग्राम नन्दनपुर चौराहे से चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तमन्चो से फायर करके भागने की कोशिश करते समय पुलिस मुठभेड मे शातिर चोरो के गिरोह मे सम्मिलित तनवीर उर्फ मोनू पुत्र इकराम निवासी ग्राम झबीरण 

,अरशद पुत्र मजार हसन,इमरान पुत्र इलियास निवासी ग्राम नसीरपुरा,सावेज पुत्र खालिद निवासी ग्राम शहापुरा तथा आशिक पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला मौहम्मद गौरी कस्बा व थाना गंगोह, सहारनपुर (चालक) गाडी महिन्द्रा बुलेरो पीकअप रजिस्ट्रेशन नं0 PB-10 HJ-9786  जिसमे चोरी के 75 चीनी के कटटे लदे है,जिनकी बाजरू कीमत करीब 3 लाख रूपये है एंव अवैध अस्लाह 1तमन्चा 315 बोर मय,एक जिन्दा कारतूस,एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक तमन्चा 12 बोर मय,एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 12 बोर,एक मोटर साइकिल जिसका नम्बर सीडी-100 नम्बर यूके-08ए-2576 सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ पर अभियुक्तो द्वारा इकबालपुर शुगर मिल थाना भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड के गोदाम से करीब 400-500 चीनी के कटटे चोरी करना बताया फिर भी गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तो के अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.