युवा समाजसेवी टीम जिला उन्नाव द्वारा जिला अस्पताल जाकर मरीजों से उनका स्वास्थ्य पूछकर कहा कि ये सब संघर्ष के दिन आते जाते रहते हैं


उन्नाव युवा समाजसेवी टीम के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया जा रहा है पूरे सप्ताह गरीब असहाय की नि: स्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंंद की मदद करके युवा टीम से समाजसेवा के कार्य बराबर जारी दिखे।12जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस से 20जनवरी तक  युवा समाजसेवी टीम संस्थापक अमित यादव (लोकनगर )की अगुवाई में मुहिम जारी रही टीम के समाजसेवी कार्यकर्त्ताओं के साथ पहुंचकर जिला अस्पताल जाकर मरीजों से उनका स्वास्थ्य पूछकर कहा कि ये सब संघर्ष के दिन आते जाते रहते हे इन दिनों में आप स्वम पर भरोसा बनाए रखें मुस्कुराते रहे मैं आप सब को जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करता हूं साथ ही साथ मरीजों को ब्रेड,फल ,बिस्किट और भी खाद्य सामग्री ,मास्क व पौष्टिक आहार,भी दिया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्नाव डाकघर के सामने स्थित प्रयाग अकादमी में युवाओं के आईकान कहें जाने वाले स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर टीम संस्थापक अमित यादव ने समाजसेवी छात्रों से विचार रखते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी से हम सभी लोगों को बहुत प्रेरणा मिलती है सभी युवा भाईयो को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलना हैं,संकल्पों के साथ व सत्य के मार्ग पर चलकर शिक्षा के साथ साथ हम सभी को सेवाभाव के कार्यों को भी करते रहना हैं।

प्रयाग अकादमी डायरेक्टर वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय पंकज साहू सर ने विचार रखते हुए कहा कि  हमें अपने जीवन में लक्ष्य पर केन्द्रित रहना चाहिए चाहे जितने भी संघर्ष आते रहे हमें शिक्षा लगन से व पूरी अपनी अंदर की आतंरिक ऊर्जा लगाकर मन के साथ साथ विद्यार्थी बच्चों को अध्ययन करना चाहिए।
युवा समाजसेवी टीम के सक्रिय कार्यकर्ता शिवम् गुप्ता (ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी )गांव थाना- रिशु सिंह, अनुज कश्यप (सिविल लाइंस),सत्यम्  कश्यप (बन्धूहार),सौरभ सिंह(कल्याणी) , वरिष्ठ समाजसेवी क्षितिज बाजपेई जी (DSN कालेज रोड), शिवा विमल(बन्थर), कुलदीप यादव(बदरका), अजय(पूरन नगर) , ब्लाक अध्यक्ष ओमकार नाथ गौड़ (मखदूम नगर देवगांव  सफीपुर )आदि युवा समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.