जनपद में हुआ सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव ने बताया आपकी सखी वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित योजना है। सेंटर में महिलाएं/बालिकाए मारपीट, रास्ते में छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न एवं अल्प आवास के सम्बंध में शिकायत दर्ज कराकर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने बताया पीड़िताएं 181 टोल फ्री, 0515-2823023 पर सम्पर्क कर एवं सेंटर पर उपस्थित होकर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। वन स्टॉप सेंटर द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे पांच प्रकार की सहायतायें उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसमें पुलिस सहायता, चिकित्सीय सहायता, परामर्श सहायता, आवासीय सहायता एवं कानूनी सहायता आदि सम्मिलित हैं। जनपद में वन स्टॉप सेंटर दिनांक 21 अगस्त 2019 से जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित है, जिसके माध्यम से अब तक 1467 पीड़ित महिलाओं को पुलिस सहायता, चिकित्सीय सहायता, परामर्श सहायता, आवासीय सहायता एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। वन स्टॉप सेंटर के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आज दिनांक 08 जनवरी 2022 को भवन का उद्घाटन पंकज गुप्ता सदर विधायक उन्नाव एवं प्रतिनिधि सांसद के द्वारा किया गया।
वन स्टॉप सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में पंकज गुप्ता सदर विधायक उन्नाव, प्रतिनिधि मा0 सांसद, रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव, श्री योगेंद्र गिरि, अधिशाषी अभियंता पैक्सफेड, सागर शुक्ला सहायक अभियन्ता उन्नाव एवं महिला कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।