हसनगंज उन्नाव उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे मे कोरोना बड़ी चुनौती बना हुआ है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश मे वैक्सिनेशन की रफ्तार काफी तेज कर दी गई है।
इसी के चलते विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत रानी खेड़ा खालसा मे सयुक्त टीम बनाकर कैम्प लगाकर गांव के 18 प्लस और 15 प्लस छुटे हुए लोगो का तेजी से वैक्सिनेशन किया जा रहा है ताकि गांव के सभी लोगो को जल्द से जल्द वैक्सिनेट कर कोविड जैसी महामारी से सुरक्षित किया जा सके और चुनाव के वक्त किसी को अपनी जान न गवानी पड़े।
एडीओ पंचायत हसनगंज जयनेन्द्र कुमार ने बताया विकास खण्ड की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 18 प्लस के 28 टीके और 15 प्लस के 7 टीके कुलमिलाकर 36 टीके लगाए गए हैं।
इस मैकेपर ग्राम सचिव जयकांत मिश्रा,पंचायत सहायक रश्मि निगम, सहायक अध्यापक भूपेन्द्र सिंह,एएनएम गीता सिंह,आशा बहु रमाकांती सिंह,शकुंतला रावत, बाल विकास एवं पोषाहार सुपर वाइजर विजय लक्ष्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री निर्मला निगम आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।