उन्नाव। शहर में वाहनों की संख्या हर साल बढ़ रही है, पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। शहरियों को सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ता हं। इससे ट्रैफिक तो प्रभावित होता ही है पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहरवासी पिछले कई सालों से स्थाई वाहन पार्किंग स्थल की मांग कर रहे हैं। हालांकि, उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। शहर के छोटा चौराहा से लेकर हरदोई ओवरब्रिज तक आपको सड़क किनारे ही आड़े तिरछे वाहन खड़े मिल जाएंगे। यह वाहन उन लोगों के होते हैं जो वाहन के साथ बाजार पहुंचते हैं। बाजार में पार्किंग की सुविधा न होने से वह वाहन को मजबूरन सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं। कुछ स्थानों पर तो वाहन बीच सड़क तक आपको खड़े मिल जाएंगे। वाहन सवारों का कहना होता है कि पार्किंग के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है। फुटपाथ व उसके आसपास के हिस्से को दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। ऐसे में सड़क के आसपास ही वाहन खड़ा करना मजबूरी बन जाता है। पार्किंग की सुविधा न होने व सड़क तक वाहन खड़े होने से आए दिन जाम भी लगता है।
उन्नाव में स्थायी वाहन पार्किंग की आस में हैं शहरी
0
1/29/2022 07:32:00 pm
उन्नाव। शहर में वाहनों की संख्या हर साल बढ़ रही है, पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। शहरियों को सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ता हं। इससे ट्रैफिक तो प्रभावित होता ही है पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहरवासी पिछले कई सालों से स्थाई वाहन पार्किंग स्थल की मांग कर रहे हैं। हालांकि, उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। शहर के छोटा चौराहा से लेकर हरदोई ओवरब्रिज तक आपको सड़क किनारे ही आड़े तिरछे वाहन खड़े मिल जाएंगे। यह वाहन उन लोगों के होते हैं जो वाहन के साथ बाजार पहुंचते हैं। बाजार में पार्किंग की सुविधा न होने से वह वाहन को मजबूरन सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं। कुछ स्थानों पर तो वाहन बीच सड़क तक आपको खड़े मिल जाएंगे। वाहन सवारों का कहना होता है कि पार्किंग के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है। फुटपाथ व उसके आसपास के हिस्से को दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। ऐसे में सड़क के आसपास ही वाहन खड़ा करना मजबूरी बन जाता है। पार्किंग की सुविधा न होने व सड़क तक वाहन खड़े होने से आए दिन जाम भी लगता है।
Tags