उन्नाव डीएम ने तय की शहरी बाजारों की साप्ताहिक बंदी. रोस्टर किया जारी, पालन न करने पर कार्रवाई,


उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने नगर पालिका उन्नाव, बांगरमऊ, गंगाघाट के अलावा सभी 17 नगर पंचायतों की बाजारों की बंदी का रोस्टर जारी किया है उन्होंने तय रोस्टर के अनुरूप ही बाजार खुलने और बंद होने का आदेश जारी किया है निर्देशों का पालन न करने वाले व्यापारियों उद्यमियों आदि पर जुर्माना व चालान आदि की कार्रवाई की जायेगी नगर पालिका क्षेत्र के बीज भंडार , असलहा दुकानें और राज्यकर्मचारी कल्याण निगम से संचालित दुकानें रविवार को बंद रहेंगी इसके अलावा शहर के केसरगंज , किला क्षेत्र की बाजार , सभी आटा , चक्की , तेल मिल , आरा मशीन आदि सोमवार को बंद रहेंगे शहर के अन्य क्षेत्रों की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी जबकि , नगर पालिका बांगरमऊ क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी गुरुवार को होगी पुरवा नगर पंचायत विभिन्न डीजल इंजन व आटो पार्ट्स से जुड़ा कारोबार रविवार को और आटा चक्की आदि बुधवार को बंद रहेगी सफीपुर , चकलवंशी की बुधवार को बंद रहेंगी जबकि , पुरवा की प्रमुख बाजारें गुरुवार को बंद | रहेंगी । इसके अलावा नगर पंचायत कुरसठ , गंजमुरादाबाद , मौरावां की बाजारें शुक्रवार को बंद रहेंगी नगर पंचायत बीघापुर और अचलगंज में साप्ताहिक बंदी सोमवार को होगी भगवंत नगर , फतेहपुर चौरासी , नवाबगंज बाजार की साप्ताहिक बंदी बुधवार को तय की गई है । इसके अलावा शुक्लागंज नगर पालिका की साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को रहेगी नगर पंचायत ऊगू और औरास में सोमवार को रहेगी और हैदाराबाद में मंगलवार को बंदी रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.