थाना खरगुपुर अन्तर्गत मृतक के बैंक खाते से महीनों तक हुआ लाखों रुपयों का लेन देन, हुई शिकायत
0
1/16/2022 08:44:00 pm
गोंडा। जिले के थाना खरगुपुर अन्तर्गत नगर क्षेत्र में एक व्यवसायी की मौत होने के दो माह बाद तक उसके खाते से लाखों रुपये का लेनदेन होते रहने का मामला सामने आया है। जिसमें मृतक के छोटे पुत्र ने जब इसकी ऑनलाइन शिकायत की तो पुलिस ने दो भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा दिखा कर मनमानी तरीके से रिपोर्ट लगाकर प्रकरण निस्तारित कर दिया। उक्त संबंध में मृतक व्यवसायी के छोटे पुत्र पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके पिता हरि प्रसाद गुप्ता की मृत्यु बीते अप्रैल माह में हुई थी। उसके मृतक पिता खरगूपुर बाजार में पवन ट्रेडर्स नाम की फर्म से व्यवसाय करते थे। जिसमें उनके साथ उसके भाई भी मदद करते थे। पिता की मौत के दो माह बाद जुलाई 2021 तक बैंक कर्मियों की मिलीभगत से फर्म के खाते से लाखों रुपये का लेन-देन होता रहा। आरोप है कि उसके बड़े भाई पिता का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कर लेन-देन कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग के जिम्मेदार लोगों से मिलीभगत करके उसके भाई द्वारा पिता की मौत से एक दिन पूर्व फर्म को बंद होना दिखाया जा रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई लेकिन स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले को संपत्ति बंटवारा दिखाकर शिकायत निस्तारित कर दिया है। मामले में उपनिरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जिसमें दो भाइयों के बीच सम्पति बंटवारे को लेकर दोषारोपण किया जा रहा है।
Tags