जिलाधिकारी ने वैक्सिनेशन महा अभियान के अन्तर्गत किया विकासखण्ड पुरवा की समस्त ग्राम पंचायतों का निरीक्षण


उन्नाव। वैक्सिनेशन महा अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा विकासखण्ड पुरवा की ग्राम पंचायत नाथी खेड़ा व पाशा खेड़ा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षरण कर कोविड-19 टीकाकरण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण में कोविड टीकाकरण की स्थिति को देखा गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल से लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी के निर्देशन में आज ब्लॉक पुरवा के 56 ग्राम पंचायतों में कोविड टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया। टीकाकरण हेतु 56 टीमें तथा 11 सुपरवाइजर लगाए गए। जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम, डॉक्टर जेआर सिंह, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह , डॉक्टर हरनाम सिंह, एचएन प्रसाद, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, डीपीएम इंतजार अहमद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने ग्राम पंचायतों में लगाए गए टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्राम नाथी खेड़ा, पासा खेड़ा में किए जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ग्राम पाशा खेड़ा में 56 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए 15 से 17 वर्ष की आयु के समस्त बच्चों, 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को विशेष रूप से प्रथम डोज से छूटे लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण तथा सेकंड डोज ड्यू लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.