शिकायत कर्ता को नही मिल रही जांच रिपोर्ट
0
1/17/2022 03:55:00 pm
संत कबीरनगर।तहसील खलीलाबाद के अंतर्गत बढ़या बाबू में कम्पोजिट विद्यालय के भूमि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने पिता द्वारा विद्यालय के जमीन पर कब्जा जमा लिया।जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को की थी।शिकायत के बाद कानूनगो,लेखपाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी के बाबू और पुलिस बल के समक्ष जमीन की जांच 5 दिसम्बर 2021 को हुई थी।जाँच कर्ता कानूनगो ने बताया था कि विद्यालय के जमीन पर प्रधानाध्यापक के सह पर उनके पिता द्वारा कब्जा जमा लिया गया है।लेकिन आज तक शिकायत कर्ता को जांच रिपोर्ट नही दिया गया।शिकायत कर्ता कई बार एसडीएम के पास गया एक दो बार एसडीएम से मुलाकात हुई लेकिन कानूनगों द्वारा एसडीएम को रिपोर्ट नही सौपा गया था।लेकिन जाँच रिपोर्ट एसडीएम को मिलने के बाद शिकायत कर्ता को एसडीएम न मौजूद होने का बहाना बनाकर जांच रिपोर्ट देने में आना कानी किया जा रहा है ।ऐसे में यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि कहि न कही विपक्ष से आलाअधिकारियों की मिली भगत के कारण शिकायत कर्ता को बार बार दौड़ाया जा रहा है।आखिर किस प्रभाव से जांच रिपोर्ट देने में आना कानी किया जा रहा है।
Tags