जनपद उन्नाव की सबसे बड़ी तहसील हसनगंज में नव वर्ष में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस में कुल 101 फरियादियो ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिसमें फिर लेखपालों की शिथिलता सामने आयी राजस्व की
सबसे अधिक 45,पुलिस के 18, विकास के 22 व अन्य 26 पीड़ितों ने उप जिलाधिकारी रामदत्त राम को दुखड़ा सुनाया कुल 101 प्रार्थना पत्र में तीन हद बरारी की सलाह देकर प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया बाकी विभाग वार प्रार्थना पत्रो को समय अवधि के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए
एस डी एम राम दत्त राम ,सीओ आर के शुक्ला बीडीओ हसनगंज मियां गंज सहित लेखपाल एक कानून गो मौजूद रहे।