अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनाया गया स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिन


कर्नलगंज,गोण्डा । सम्पूर्ण विश्व को भारतीय आर्ष ज्ञान परम्परा, सर्वसमावेशी भारतीय मन,दार्शनिक चिंतन तथा सहज-स्वाभाविक आत्मीयता एवं बन्धुत्व से परिचित कराने वाले महापुरुष, दार्शनिक, प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिन बुधवार 12 जनवरी को कर्नलगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मनाया गया। निवर्तमान तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी (अभाविप) की अगुवाई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में युवाओं के पथ प्रदर्शक मार्गदर्शक पूरे विश्व में परचम लहराने वाले स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर चर्चा की गई। कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी०पी० मौर्य, एनसीसी कैडेट राजाराम, अनुपम मिश्र, ओपी तिवारी, छात्रा शिखा सिंह, कोमल मौर्या,रूप नारायण सिंह एबीवीपी विभाग प्रमुख, मनमोहन सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, विमलेश तिवारी सहित प्रमुख शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.