नामांकन के लिए कलक्ट्रेट में छह कक्ष निर्धारित


उन्नाव। 27 जनवरी से शुरू होने वाले नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी विधानसभाओं के पर्चे कलक्ट्रेट में ही जमा होंगे। प्रशासन ने छह कक्षों में विधानसभावार पर्चा दाखिल करने की व्यवस्था की है। जनपद में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी जो तीन फरवरी तक चलेगी। चार फरवरी को नाम निर्देशन की जांच होगी। जबकि सात फरवरी नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि तय की गई है। 10 मार्च को मतगणना व परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन को लेकर मात्र 10 दिन का समय शेष बचा है इसलिए प्रशासन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। जानकारों के मुताबिक, इस बार चुनाव कोविड संक्रमणकाल में हो रहा है इसलिए प्रशासन को गाइडलाइन के अनुसार ही तैयारियां करनी पड़ रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का नामांकन कलक्ट्रेट परिसर में कराया जाएगा। इसी स्थल पर नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी का कार्य भी किया जाएगा। इसके लिए स्थलों का निर्धारण कर लिया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से आयोग ने प्रत्याशियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना पर्चा दाखिल करने का मौका दिया है। ऑनलाइन नामांकन के बाद आवेदक को रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। नामांकन के दौरान भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। बिना मास्क के कलक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। विधानसभावार नामांकन स्थल विधानसभा नामांकन स्थल

162 बांगरमऊ न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 17

163 सफीपुर न्यायालय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 15 164 मोहान न्यायालय सहायक अभिलेख अधिकारी कक्ष संख्या 44 165 उन्नाव न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कक्ष संख्या 4 166 भगवंतनगर न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 5 167 पुरवा न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 14

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.