उन्नाव। भरी सभा में भाजपा से सदर विधायक पंकज गुप्ता को तमाचा मारने वाले बुजुर्ग भाकियू कार्यकर्ता की सुरक्षा में एक सिपाही लगाया गया है। विधायक की साजिश की आशंका पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बुधवार को जंगेनगर चौराहा पर एक जनसभा में भाजपा विधायक को मंच पर चढ़कर तमाचा मारने का वीडियो वायरल हुआ था। बाद में विधायक और तमाचा मारने के आरोपी परमनी गांव निवासी छत्रपाल ने पत्रकार वार्ता कर वीडियो को झूठा और एडिट करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कही थी। बुजुर्ग ने विधायक से किसी प्रकार की खुन्नस न होने की बात कही थी। विधायक ने छत्रपाल को चाचा और पिता तुल्य होने की सफाई देते हुए दुलार में टीप मारने की बात कही थी। विधायक ने तमाचा मारने का वीडियो वायरल करना विपक्षी दलों से जुड़े किसी व्यक्ति की बड़ी साजिश बताई थी। उन्होंने बुजुर्ग के साथ विरोधियों द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देकर उन्हें फंसाने की योजना की भी आशंका जताते हुए डीएम और एसपी से बात की थी। इस पर शनिवार रात से ही माखी थाने के एक सिपाही को बुजुर्ग की सुरक्षा में लगाया गया है। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि छत्रपाल मानसिक रूप से कुछ बीमार है। वह स्वयं को या कोई और उसे किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए इसलिए उनके साथ में एक सिपाही को सुरक्षा में लगाया गया है। विधायक ने बताया कि घटना का वीडियो बनाने के बाद उससे छेड़छाड करने के बाद वायरल करने वाले को चिन्हित करा रहे हैं। बताया कि मंच पर पीछे ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। उनमे कुछ लोग फोटो भी खींच रहे थे। यह वीडियो किसने बनाया उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रहे हैं।
विधायक को तमाचा मारने वाले बुजुर्ग को दी सुरक्षा
0
1/09/2022 11:13:00 pm
उन्नाव। भरी सभा में भाजपा से सदर विधायक पंकज गुप्ता को तमाचा मारने वाले बुजुर्ग भाकियू कार्यकर्ता की सुरक्षा में एक सिपाही लगाया गया है। विधायक की साजिश की आशंका पर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बुधवार को जंगेनगर चौराहा पर एक जनसभा में भाजपा विधायक को मंच पर चढ़कर तमाचा मारने का वीडियो वायरल हुआ था। बाद में विधायक और तमाचा मारने के आरोपी परमनी गांव निवासी छत्रपाल ने पत्रकार वार्ता कर वीडियो को झूठा और एडिट करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कही थी। बुजुर्ग ने विधायक से किसी प्रकार की खुन्नस न होने की बात कही थी। विधायक ने छत्रपाल को चाचा और पिता तुल्य होने की सफाई देते हुए दुलार में टीप मारने की बात कही थी। विधायक ने तमाचा मारने का वीडियो वायरल करना विपक्षी दलों से जुड़े किसी व्यक्ति की बड़ी साजिश बताई थी। उन्होंने बुजुर्ग के साथ विरोधियों द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देकर उन्हें फंसाने की योजना की भी आशंका जताते हुए डीएम और एसपी से बात की थी। इस पर शनिवार रात से ही माखी थाने के एक सिपाही को बुजुर्ग की सुरक्षा में लगाया गया है। एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि छत्रपाल मानसिक रूप से कुछ बीमार है। वह स्वयं को या कोई और उसे किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए इसलिए उनके साथ में एक सिपाही को सुरक्षा में लगाया गया है। विधायक ने बताया कि घटना का वीडियो बनाने के बाद उससे छेड़छाड करने के बाद वायरल करने वाले को चिन्हित करा रहे हैं। बताया कि मंच पर पीछे ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। उनमे कुछ लोग फोटो भी खींच रहे थे। यह वीडियो किसने बनाया उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रहे हैं।
Tags