उन्नाव में शार्ट सर्किट से साड़ी गोदाम में लगी आग, लाखों की साड़ियां जलकर राख


उन्नाव। शहर के गांधीनगर मोहल्ला स्थित दूसरे तल पर साड़ी गोदाम में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुंआ उठता देख लोगों ने पहले तल पर मौजूद दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते पूरी दुकान चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तत्काल तीन गाड़ियों से किसी तरह आग पर काबू पाया। मगर तब तक गोदाम में रखी लाखों रुपये की साड़ियां जलकर राख हो गई। शहर के डीएसएन कॉलेज रोड़ के रहने वाले विशाल गांधीनगर मोहल्ला में साड़ी सेंटर की दुकान करते हैं और दूसरे तल पर गोदाम बना रखा है। शनिवार सुबह वह नीचे के तल पर अपनी दुकान पर मौजूद थे। इसी दरम्यान दूसरे तल पर स्थित गोदाम में शॉट सर्किट से आग लग गई। इससे लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए। धुंआ उठता देख लोगों ने नीचे मौजूद दुकान मालिक विशाल को आग की जानकारी दी। लोगों ने बुझाने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हुए। तब विशाल ने फायर स्टेशन को सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद ने बताया कि तीन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है। शुरुआती जांच में शॉट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। लोगों के मुताबिक दूसरे मंजिल स्थित गोदाम में वायरिंग जर्जर थी। इसलिए शॉट सर्किट के कारण ये हादसा हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.