हसनगंज उन्नाव:- विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत नसरतपुर जंगलेमऊ में बना सामुदायिक शौचालय बनकर तो तैयार हो गया और कागजों पर चल भी रहा होगा पर ग्रामीणों की मानें तो इस सामुदायिक शौचालय में ताला बंद रहता हैं और गाँव के लोग शौच करने खुले में जाने को मजबूर हैं। इस शौचालय में जो कर्मचारी लगाया गया है वह भी घर बैठे ही अपनी पगार ले रहा है पर जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।
इसी प्रकार से दर्जनों ग्राम पंचायतों में यही हाल है कि कागजों पर तो सुचारु रूप से सामुदायिक शौचालय चल रहे हैं पर ग्रामीणों की मानें तो ताला बंद रहते हैं।
ग्राम सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया सौचालय रोज खोला जा रहा है सुबह सात से दस और शाम को पांच बजे से खुलता है।