गौशाला में विद्युत व्यवस्था कराने के संबंध में ग्राम प्रधान ने बीडीओ को पत्र देकर की मांग
0
1/16/2022 09:09:00 pm
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ब्लॉक कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम सभा दिनारी में नव निर्मित गौशाला/गौ आश्रय केंद्र का संचालन हो गया है। यह जानकारी ग्राम प्रधान जहीर खां ने दी है। वहीं उन्होंने बताया कि गौआश्रय केंद्र में अभी तक विद्युत व्यवस्था नही हो पाई है जिससे रात्रि के समय गोवंशों की देखरेख में कठिनाई हो रही है। विद्युत कनेक्शन न होने की वजह से टुल्लू वाटर पंप भी संचालित नहीं हो पा रहा है। जिससे पशुओं को पानी पिलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बीडीओ कर्नलगंज को पत्र देकर गौआश्रय केन्द्र में विद्युत व्यवस्था कराने की मांग की गई है। उक्त संबंध में संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्री कांत तिवारी का कहना है कि प्रधान ग्राम पंचायत दिनारी का पत्र मिला है,जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारी से सम्पर्क करके विद्युत व्यवस्था कराने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि समस्या को देखते हुये शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था होना आवश्यक है जिसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
Tags