प्रधान ने दबंगों की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, की कार्रवाई की मांग


थाना पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत का प्रधान ने लगाया आरोप

प्रधान द्वारा करवाये जा रहे काम में दबंगों ने लगाया अडंगा

फतेहपुर जिले में प्रधान द्वारा बनावाये जा रहे नाली खड़ंजा के काम को गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने रुकवा दिया। और प्रधान को नाली न बनाने की धमकी दी। प्रधान ने जब थाना पुलिस से शिकायत की गयी तो मामले की जांच और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के बजाय उल्टे प्रधान को धमका कर थाने से भगा दिया गया। परेशान प्रधान ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मिलकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में कुछ दिन पहले प्रधान सुनीता यादव गांव का विकास काम करवा रही थी। नाली व खड़ंजा का काम चल रहा था। तभी गांव के पवनेश, राजेश व राम बहादुर ने नाली का काम रुकवा दिया और जबरन नहीं ईंट अपने दरवाजे से लगा लिया। 

ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि जब मामले की शिकायत गाजीपुर थाने में की गयी तो थानाध्यक्ष मेरी बात सुनने के बजाय मुझे ही धमकी देकर थाने से भगा दिया। जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर मामले पर उचित कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।

प्रमुख ब्यूरो दीपक कुमार की रिपोर्ट जी एस ए न्यूज़ फतेहपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.