चुनावी समर की तारीखें घोषित होते ही सियासत के गलियारों में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी


गौंड़ा:- प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी समर की तारीखें घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सियासत के गलियारों में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई। वहीं जिले के कर्नलगंज, कटराबाजार, गोंडा सदर, मनकापुर,गौरा, तरबगंज, मेहनौन विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग पार्टियों के दावेदारों ने जोर-आजमाइश तेज कर दी है। वैसे तो बीते काफी समय से विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं और संभावित उम्मीदवारों ने तैयारियां शुरू कर रखी हैं। लेकिन 08 जनवरी 2022 दिन शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच सरगर्मी बढ़ गई। सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग दल के दावेदारों को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया। जहां दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई वहीं समर्थकों ने दावेदारों के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए सोशल मीडिया का प्रयोग बढ़-चढ़कर शुरू हो गया है। समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अपने नेताओं के पक्ष मेें माहौल बनाने के लिऐ सभी प्रयास तेज कर दिए। इसमें सबसे ज्यादा कोशिश भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से की जाती दिखी। मालूम हो कि चुनाव घोषित होने का स्वागत भी सोशल मीडिया पर लोकतंत्र के महापर्व के तौर पर नागरिकों ने किया। जबकि अनेकों प्रबुद्घ नागरिकों ने सोच समझकर मतदान करने की अपील की। उधर चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही दलबदल के कयासों का दौर भी तेज हो गया। बीते दिनों कई दलों के नेता इधर से उधर हुए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और नेता अपने-अपने दलों का साथ छोड़कर पाला बदलते हुए नए राजनीतिक दल का दामन थाम सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.