पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 84 किलो गांजे के साथ 8 अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार


उन्नाव। थाना अजगैन पुलिस व स्वात टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर 10 लाख रुपए की अनुमानित कीमत के 84 किलोग्राम गांजे के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। तस्करी में प्रयोग किए जाने वाली कार व  पिकअप भी बरामद की गई है। उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रि को उप निरीक्षक पवन कुमार सोनकर थाना अजगैन मय हमराह फोर्स, थानाध्यक्ष दही श्री राघवेन्द्र सिंह मय हमराह फोर्स व उप निरीक्षक गौरव कुमार प्रभारी स्वाट मय हमराहक टीम द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिचपरी हाइवे पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि लखनऊ की ओर से पिकअप मे कुछ व्यक्ति भारी मात्रा मे नाजायज गांजा लेकर लखनऊ से उन्नाव की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजगैन द्वारा मौजूद पुलिस बल को दो टीमों में बांट कर सतर्कता के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू की गई तथा क्षेत्राधिकारी हसनगंज भी मौके पर पहुंच गए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अजगैन में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.