थानाध्यक्ष अपराधियों पर कसा शिकंजा
उन्नाव,पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन व छेत्राधिकारी बांगरमऊ के प्रवेछन में दिनांक 8.1.2021 को थानाध्यक्ष मय उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराहियान के साथ संदिग्ध वाहन चेकिंग की जिसमे मुजरिम व्यक्ति अपराध संख्या 322 बटे 2021 धारा 2/ 3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना बांगरमऊ उन्नाव में पंजीकृत अभियुक्त अर्जुन पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम शादी सराय थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर जिस का हाल पता मोहल्ला कंजर कस्बा व थाना सांडी जनपद हरदोई में पूर्व से वांछित चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 4.1.2021 को पारितोषिक ₹20000 का घोषित किया गया था। जिसको 8.1.2022 को क्षेत्र में गश्त के दौरान कस्बा कुरसठ में मौजूद मुखबीर द्वारा खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति कासिमपुर हरदोई की तरफ से पैदल पैदल गस्त करते हुए आ रहा है उसी व्यक्ति को गस्त करते प्रशासन द्वारा लोणारी खेड़ा पुल से करीब 50 कदम की दूरी पर पकड़ लिया गया जिसके पास से एक अदत तमंचा 315 बोर वह दो आदत 315 बोर के कारतूस नाजायज बरामद हुए अभियुक्त अर्जुन पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम शादी सराय थाना जलालाबाद हरदोई को गिरफ्तार कर के और बरामद सुदाम माल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुजरिम अपराध संख्या 12 बटे 2022 धारा 325 आर्म्स एक्ट अर्जुन पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम शादी सराय थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर जिसका हाल बता कंजर मोहल्ला कस्बा व थाना सांडी जिला हरदोई पंजीकृत किया गया और प्रशासन द्वारा विविध कार्य कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।