कर्नलगंज में रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनवाने की लोगों ने की मांग
0
1/09/2022 10:36:00 pm
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित रेलवे क्रासिंग जनता के लिये बड़ी समस्या का सबब बन गई है। जहां कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग व गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित कटरा शहबाजपुर एवं जहाँगिरवा रेलवे क्रासिंग पर प्रतिदिन घंटों जाम लगता है। जिसमें फंसे लोग कराहते नजर आते हैं। क्रासिंग पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से क्षेत्र की जनता काफी त्रस्त हो चुकी है। वहीं गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज,गर्भवती महिलाएं, छात्र-छात्राएं किसान, मजदूर व छोटे व्यापारी के लिये जाम की समस्या काफी कष्टकारी साबित हो रही है। यही नहीं समय से इलाज न हो पाने से कई मरीजों अपनी जान गवां चुके हैं। जनता की समस्या को लेकर इन रेलवे क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज बनवाने की लोग काफी समय से मांग करते चले आ रहे हैं,लेकिन जिम्मेदार लोग नजर अंदाज कर रहे हैं। काफी देर तक रेलवे क्रासिंग बंद होने से लोग बैरियर के नीचे से होकर निकलते हैं जिससे हादसे का डर बना रहता है। मालूम हो कि पिछले सात वर्ष में रेलवे क्रॉसिंग व रेलवे लाइन पार करते समय कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जिससे अधिवक्ता सुनील ओझा, डॉक्टर महेश पाण्डेय, समाजसेवी लक्ष्मीशंकर तिवारी, सर्वेश पाण्डेय, छोटे तिवारी, शिवम ओझा, रजत ओझा सहित काफी संख्या में लोगों ने ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मांग की है।
Tags