सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरे का चल रहा इलाज
0
1/17/2022 07:11:00 pm
गोण्डा। जिले के तहसील क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत लखनऊ- गोंडा राजमार्ग स्थित चौरी चौराहे के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है। घटना जनपद गोंडा के क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत लखनऊ- गोंडा राजमार्ग स्थित चौरी चौराहे के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम काशीपुर निवासी कुलदीप गोस्वामी उम्र करीब 27 वर्ष अपने रिश्तेदारी में ग्राम गोगिया गोसाईं पुरवा गया था। वहां से राजबाबू गोस्वामी के साथ वह सोमवार को बाइक से वापस घर जा रहा था। उक्त दोनों लोग चौरी चौराहा पहुंचने ही वाले थे कि काफी तेज गति से पहुंची कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सहित दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं गोगिया गोसांई पुरवा निवासी राज बाबू का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक कुलदीप गोस्वामी के परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह कोतवाली कर्नलगंज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है और घटना कारित करने वाले वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। उक्त संबंध में अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
Tags