न्योतनी ईओ व अध्यक्ष पर ई- निविदा टेंडर मे अपने करीबियो को लाभ पहुचाने के लगे आरोप

 ठेकेदारो ने जिलाधिकारी से लेकर निदेशक को शिकायत दर्ज करा ई- निविदा निरस्त कर पुनः कराने की,कि मांग

उन्नाव:- हसनगंज क्षेत्र की नगर पंचायत न्योतनी मे अल्पकालीन ई-निविदाएं दिनांक 3 जनवरी 2022 को www.etender.up.nic.in की वेबसाइट पर आमंत्रित की गई थी। जिसपर रामधीरज सहित अन्य कई ठेकेदारो ने बताया कि ई- निविदा संख्या 3,4 व 6 मे दिनांक 4 जनवरी 2022 से लगातार ई-टेण्डर पोर्टल पर निविदा अपलोड करते समय BOQ न खुलने के कारण अपलोड नही हो सकी।

जिसपर ठेकेदार द्वारा ई-निविदा के वकील से जानकारी लेने पर पता चला कि ई-निविदा पोर्टल पर नगर पंचायत न्योतनी द्वारा निविदा अपलोड करते समय निविदाओ मे तकनीकी खराबी होने के कारण सही तरीके से अपलोड नही की गई है।

वही यह भी जानकारी मिली कि ई-निविदा प्रकाशित सूचना मे टेंडर डाउनलोड/अपलोड करने की अवधि दिनांक 2 जनवरी 2022 से 8 जनवरी 2022 समय 2 बजे तक है लेकिन ई-टेण्डर पोर्टल पर निविदा डाउनलोड/अपलोड करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजे तक है जो गलत है। जिसके चलते ठेकेदार राम धीरज यादव,सोनू सिंह,नारेंद्र कुमार,विजय सिंह ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार,एडीएम, उपजिलाधिकारी रामदत्त राम सहित निदेशक को शिकायती पत्र देते हुए नगर पंचायत न्योतनी ईओ व अध्यक्ष पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी बाहरी कम्प्यूटर एक्सपर्ट से ई-निविदाएं अपलोड कराई गई है जिससे अपने चहेते व निजी ठेकेदारो के कुछ टेंडर डलवाकर ई-टेण्डर पोर्टल पर जानबूझकर साइट बन्द करा दी गई है ताकि अन्य कोई ई-निविदा न डाल सके,जिसकी जाँच की मांग करते हुए निविदाओ को निरस्त कर पुनः ओपेन टेण्डर आमंत्रित किए जाने की मांग की है जिससे सभी इच्छुक फर्मों के ठेकेदार प्रतिभाग कर सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.