रासलीला में लट्ठमार होली का हुआ आयोजन


उन्नाव/सफीपुर। भगवती चरण वर्मा पार्क में चल रहे रासलीला महोत्सव का बरसाने की लट्ठमार होली के साथ समापन हो गया। वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने आकर्षक वेषभूषा में फूलाें की होली खेली। श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण के जयकारे लगाए। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण और उनके सखाओं को होली खेलने का आमंत्रण देती हैं। कृष्ण सखाओं के साथ होली खेलने पहुंचते हैं। गोपियां कृष्ण व सखाओं के साथ फूल की होली खेलती हैं। सात दिन तक चले रासलीला व रामलीला के आयोजन से नगर व क्षेत्र भक्ति से सराबोर रहा। समापन अवसर पर कमेटी के मुख्य यजमान संजीव गुप्ता ने सहयोगियों सहित नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। देर रात भगवान बांके बिहारी की महाआरती हुई। आरती में नगर पंचायत ऊगू के चेयरमैन अनुज दीक्षित, मनोज पाल, बिन्नी गुप्ता, पवन सोनी, राजेश तिवारी, राजू चौहान, लल्ला तिवारी, मंजू सिंह चौहान, अशोक गुप्ता, रिंकू गुप्ता, अंशू गुप्ता, वंश, जय गुप्ता शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.