मतदाता बनने का अंतिम मौका 17 जनवरी
0
1/13/2022 03:46:00 pm
उन्नाव। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को नाम बढ़ाने व संशोधन के लिए एक और मौका दिया है। 17 जनवरी तक चुनाव आयोग के पोर्टल विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के सत्यापन के बाद सूची में नाम बढ़ा दिया जाएगा। नए मतदाता बनने का अवसर प्रदान करने के लिए निर्वाचन विभाग ने पांच जनवरी तक जिले में पुनरीक्षण अभियान चलाया था। इसमें लोगों को अपने करीबी बूथ पर जाकर ऑफलाइन आवेदन करना था। सत्यापन के बाद आवेदक का नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया था। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जिले में लगभग 22 हजार नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इस बीच आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। हालांकि अब तक जो लोग सूची में नाम नहीं शामिल करा सकें हैं उन्हें नाम बढ़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है। जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 17 जनवरी तक चुनाव आयोग के पोर्टल पर कोई भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद उसका नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा। बीएलओ करेंगे सत्यापन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शकुंतला सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद बीएलओ द्वारा आवेदन का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होते ही सूची में नाम शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि नाम बढ़ाने व संशोधन के लिए आवेदन सिर्फ 17 जनवरी तक लिए जाएंगे।
Tags