स्वर्ग जैसे आनंद का अमृतपान कराते यज्ञ...ज्योति बाबा
कानपुर। उत्तर प्रदेश में भावी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से राष्ट्रवादी सोच के अग्रणी सारथी योगी सरकार की पुनर्वापसी के लिए महाराणा मंदिर रावतपुर में कोरोना गाइडलाइंस के तहत विजय यज्ञ का आयोजन किया गया,विजय यज्ञ के द्वारा ना सिर्फ सनातन हिंदू संस्कृत के रक्षार्थ आवाहन किया गया बल्कि विधर्मी शक्तियों की हार की कामना भी की गई उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में योगी सरकार की सत्ता में पुनः वापसी व नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ महाराणा मंदिर रावतपुर में आयोजित विजय यज्ञ के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा की कुबुद्धि कुविचार दुर्गुणों एवं दोष कर्मों से विकृत मनोभूमि में यज्ञ से भारी सुधार होता है इसीलिए यज्ञ को पापनाशक कहा गया है यज्ञ प्रभाव से सुसंस्कृत हुई विवेकपूर्ण मनोभूमि का प्रतिफल जीवन के प्रत्येक क्षण को स्वर्ग जैसे आनंद से भर देता है इसीलिए यज्ञ को स्वर्ग देने वाला माना जाता है यज्ञकर्ता महंत राम अवतार दास ने कहा कि आज योगी की सत्ता में पुन: वापसी की कामना पूर्ति हेतु विजय यज्ञ किया गया,विमल माधव ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न कारणों से जनसाधारण में स्वार्थपरता की अधिक मात्रा को निस्वार्थ देश रक्षार्थ बनाने के लिए घर-घर यज्ञ होने चाहिए,अंत में सभी की मंगल कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।