उन्नाव में कम्प्यूटर आई0टी0 प्रशिक्षण निःशुल्क कराया जाना सम्भावित किया गया


उन्नाव। सोमवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकरी ने जनपद उन्नाव के समस्त पूर्व सैनिक आश्रितों को पुनः सूचित किया है कि निदेशालय, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिये जनपद उन्नाव में कम्प्यूटर आई0टी0 प्रशिक्षण निःशुल्क कराया जाना सम्भावित है। इच्छुक पूर्व सैनिक आश्रित एवं वीर नारियाॅ, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव से प्रशिक्षण फार्म प्राप्त कर दिनांक 31 जनवरी 2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। लक्ष्य से अधिक फार्म प्राप्त होने की दशा में ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ की प्रक्रिया लागू की जायेगी। उन्होंने बताया कि साथ ही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगम मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण सम्बन्धी अग्रिम कार्यवाही की सूचन दी जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.