मंगलवार को हुई कोरोना की जांच में ब्लॉक कर्नलगंज के 2 व हलधरमऊ के 8 लोग कोरोना पॉजीटिव

(सीएचसी कर्नलगंज के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चन्द्र ने कोरोना संक्रमण को रोंकने के लिये बचाव के हर उपाय अपनाने की जनता से की अपील)

कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुऐ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चन्द्र ने बढ़ते संक्रमण को रोकने एवं उससे बचाव के लिए क्षेत्र की जनता से नियमित मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाये रखने, साबुन से बार- बार हाथ धुलने, भीड़ से दूरी बनाने सहित बचाव के समस्त उपाय अपनाने की अपील की है। वहीं सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित होने पर तत्काल कोरोना की जांच कराकर इलाज कराने व कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को तत्काल वैक्सीन लगवाने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा बचाव के सभी उपाय अपनाना हम सभी का दायित्व है। आपकी सजगता व सहयोग कोरोना संक्रमण को रोकने में सहायक सिद्ध होगा। अस्पताल पर समुचित इलाज, दवाओं वितरण, कोरोना टीकाकरण के साथ नियमित कोरोना की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई कोरोना की जांच में ब्लॉक कर्नलगंज के 2 व हलधरमऊ के 8 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं। जिससे अधीक्षक द्वारा बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये बचाव के सारे उपाय अपनाने की जनता को सलाह दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.