सीएचसी कर्नलगंज में दलाली को लेकर आशा बहुओं में हुई हाथापाई व नोक-झोंक,पहुंची पुलिस


कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्नलगंज अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता है। जहां बुधवार को दलाली को लेकर आशा बहुओं में हुई मारपीट एवं नोंक-झोंक को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। वहीं सीएचसी प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी कर्नलगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया एवं आसपास के लोग एकत्र हो गए,जब दो आशा बहुएं दलाली को लेकर एक दूसरे से भिड़ गयीं। जिसमें काफी नोक-झोंक के बाद नौबत मार पीट तक आ गयी। विदित हो कि जहां एक तरफ शासन प्रशासन के द्वारा वर्तमान में तेजी से पांव पसार रहे कोविड 19 संक्रमण (ओमिक्रोन) से बचाव हेतु सामाजिक दूरी की अपील की जा रही है वहीं सीएचसी परिसर के अंदर इस तरह की घटना घटित होना बहुत ही शर्मनाक है जो जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन की निष्क्रिय कार्यशाली पर सवालिया निशान भी लगा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को सीएचसी परिसर में घटित घटना में रंजना सिंह आशा बहु के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि उनके द्वारा लायी गयी गर्भवती महिला की दवा की पर्ची को लीलावती के द्वारा छीन लिया गया तथा विरोध करने पर अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की गयी। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए पहुंच गई है। वहीं उक्त मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है,जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.