अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार


उन्नाव। शनिवार को आसीवन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 12 अवैध तमंचा, 1 अवैध बंदूक 12 बोर, 14 कारतूस ज़िंदा खोखा व तमंचा बनाने के उपकरण के साथ  एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एक मौका पाकर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को चौकी प्रभारी रसूलाबाद उ0नि0 प्रवीण पुंज मय हमरा फोर्स के साथ आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ग्राम पमेधिया मे संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान जरिये मुखबिर की खास सूचना मिली कि ग्राम के ही जगदम्मा की खाली पड़ी कोठरी मे दो व्यक्ति नाजायज असलहा बनाने का कारखाना चला रहे हैं। मुखबिर की इस सूचना पर उ0नि0 प्रवीण पुंज , उ0नि0 ओम प्रकाश यादव को मय हमरा फोर्स के कर्मगण व मुखबिर की  बतायी गयी कोठरी के पास छिपते छिपाते पहुंचकर जायजा लिया तो कोठरी के अन्दर से हथौड़ा आदि के चलने की आवाज सुनायी दी। इतने मे ही एक व्यक्ति कोठरी से निकल कर भागने में सफल रहा एवं दूसरे व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.